टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटो में चक्रवाती तुफान यश के बंगाल की सीमा से टकराने की आशंका है। पश्चिम बर्दवान जिले मे यश की तीव्रता ज्यादा होने की आशंका के मद्देनजर पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन तत्पर है। तुफान मे जान का नुकसान ना हो इसके लिए पांडवेश्वर थाना और ब्लाक प्रशासन ने सभी तैयारी की है। प्रशासन के साथ साथ सत्तापक्ष भी मुस्तैद है। ज्यादा खतरे वाली जगहों से निकालकर लोगों को फिलहाल पांडवेश्वर के वैद्यनाथपुर हाई स्कूल मे रखा गया है। प्रशासन द्वारा कोरोना के सारे नियमो का पालन करते हुए यहां उनके रहने खाने का इंतजाम कीया गया है। यश से मुकाबले की तैयारियों का जायजा लेने आज पश्चिम बर्दवान जिला शासक विभु गोयल ने अंडाल पांडवेश्वर सहित विभिन्न इलाकों का दौरा किया। जिला शासक ने सबसे पहले पांडवेश्वर के धसान प्रभावित इलाको का मुआयना किया। साथ ही प्रशासन द्वारा यश से मुकाबले की तैयारियों का जायजा लिया। प्रशासन की तरफ से कल से ही पांडवेश्वर नदी के तटवर्ती क्षेत्रो और धसान प्रभावित इलाकों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है। जिला शासक ने कहा कि कल से ही खतरनाक इलाकों से लोगों को हटाने का काम कीया जा रहा है जो कि आज शाम तक खत्म कर लीया जाएगा।