राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: कोरोना वायरस की मार झेल रही पर्यटन से मैथन भी अछूता नहीं है। इस साल मैथन डैम में पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आयी हैं। इस बीच शनिवार से पर्यटकों के लिये पिकनिक पार्किंग शुल्क शुरू भी हो गया है। पर्यटकों को लुभाने के लिये पिकनिक और पार्किंग टिकट की कीमत भी कम कर दी गई है। वही पिकनिक स्थल पर पर्यटकों के लिये शौचालयों की व्यवस्था की गई है और प्रशासन चौकन्ना है। आप को बता दे पिछले साल मैथन आये पर्यटकों ने बड़े पैमाने पर दुर्वव्हार की शिकायत की थी।