स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: माली में सेना ने अंतरिम राष्ट्रपति, बीए नदौ तथा प्रधान मंत्री मोक्टर औअने को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे पहले आज बताया गया था कि माली में नयी सरकार का गठन हो गया है। सूत्र ने कहा, 'माली के सैनिकों ने अंतरिम राष्ट्रपति और देश के प्रधानमंत्री को गिरफ्तार कर लिया, और उन्हें राजधानी के पास काटी सैन्य शिविर ले जाया गया है।