स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इधर देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है तो वहीं राजस्थान के दौसा में कोविड की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। दौसा में 341 बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दौसा में तीसरी लहर के संकेत मिले हैं। यहां 341 बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इन बच्चों की उम्र 0-18 साल की है। जिलाधिकारी ने बताया कि दौसा में 341 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं लेकिन इनमें से कोई भी गंभीर नहीं है।