place Current Pin : 822114
Loading...


पेपर मिल में श्रमिक संगठन सीटु का विरोध प्रर्दशन

location_on Raniganj, West Bengal access_time 21-May-21, 01:36 PM

👁 221 | toll 91



1 3.7 star
Public

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : कोरोना के समय जारी लॉकडाउन के दौरान रानीगंज के बल्लभपुर पेपर मिल के गेट पर अस्थायी ससपेनशन आफ वर्क का नोटिस लगा दिया गया। कच्चे माल की ठिकठाक आपूर्ति ना होने से राज्य सरकार के लॉकडाउन की घोषणा के कारण उत्पादन पर पडने वाले असर को सामने रखते हुए गुरुवार दोपहर को रानीगंज के बल्लभपुर पेपर मिल में अस्थायी रूप से ससपेनशन आफ वर्क का नोटिस लगा दिया गया। इसको लेकर शुक्रवार को वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु द्वारा परिचालित बल्लभपुर पेपर मजदुर युनियन के सदस्यों ने विरोध दिखाया। पेपर मिल की गेट के सामने उन्होंने श्रमिको के सामने अपनी दो सुत्री मांगे रखी। उनकी मांग थी कि लॉकडाउन मे जिन श्रमिको की छटनी की जाएगी उनको पुरा वेतन दिया जाए। साथ ही पेपर मिल मे कार्यरत सभी श्रमिको को वैक्सीन लगाया जाए। शुक्रवार को इन मांगो के समर्थन मे पेपर मिल के गेट के सामने कोरोना से जुड़े सभी नियमो का पालन करते हुए विरोध दिखाने के बाद पेपर मिल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play