स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय बॉक्सिंग जगत ने शुक्रवार को अपने पहले द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओपी भारद्वाज को खो दिया। भारत के पूर्व नेशनल कोच का 82 साल की उम्र में निधन हो गया। इससे 10 दिन पहले ही उन्होंने अपनी पत्नी को खोया था। साल 1985 में उन्हें बॉक्सिंग कोच के तौर पर द्रोणाचार्य़ अवॉर्ड दिया गया था। वह साल 1968 से 1989 तक नेशनल कोच रहे थे और साथ ही नेशनल सेलेक्टर की भी भूमिका निभाई, उनके कोच रहते भारत ने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीते थे। वह राहुल गांधी को भी साल 2008 में बॉक्सिंग के गुर सिखा चुके हैं।