स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ब्रिटेन में भारतीय कोविड वैरिएंट के 3,424 मामले दर्ज किए गए हैं। ये आंकड़े पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने साझा किए हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को पीएचई के हवाले से बताया कि ब्रिटेन में प्रभावी हो रहा घातक बी 1617.2 वैरिएंट केंट संस्करण की तुलना में ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है। भारत में पहली बार पाए गए वैरिएंट के प्रसार का पूरे यूके में कई क्षेत्रों में ज्यादा परीक्षण और टीकाकरण हुआ है।