स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का 20 मई की शाम निधन हुआ। 63 साल के किरनपाल सिंह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। पुलिस विभाग में कार्यरत किरन ने वॉलंटियर रिटायरमेंट लिया था। वो घर पर ही थे। मेरठ स्थित भुवनेश्वर के आवास पर पिता ने आखिरी सांस ली। वह पिछले साल ही अस्पताल में भर्ती हुए थे। दिल्ली के एक अस्पताल में भी भर्ती रहे थे।