स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व पीएम और पिता राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। दिल्ली में वीर भूमि से उनकी तस्वीरें सामने आईं। लिट्टे की महिला आतंकी तेनमोजि राजरत्नम ने हार पहनाने और पैर छूने के बहाने आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या की थी। हमले में 16 मौते हुईं। वो देश के सबसे युवा पीएम थे। उनकी उम्र तब 40 साल 72 दिन थी।