टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : राजनीतिक संघर्ष के कारण सरकारी अनुदान प्राप्त बालु घाट को बंद करना पड़ा। टीएमसी के खिलाफ आरोप है कि भाजपा समर्थक मानव सुत्रधर के घर मे तोड़फोड़ की गयी और शारीरिक रूप से अक्षम बुजुर्ग माता पिता के साथ मारपीट की गयी। हालांकि पीड़ित परिवार खुद को किसी भी दल का सदस्य होने से इंकार कर रहा है। घटना से इलाके मे तनाव व्याप्त हो गया है। जमुड़िया थाने के हिजलगोड़ा ग्राम पंचायत के बिरकुलटी गांव की इस घटना मे दोनो पक्षों के कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के सुत्रो के अनुसार चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही बालु घाट के मालिकाने को लेकर टीएमसी भाजपा मे विवाद चल रहा है। टीएमसी समर्थको का कहना है कि बालु घाट का मालिकाना उनके कब्जे मे रहेगा जिसे घाट प्रबंधन द्वारा मंजूर कर भी लीया गया था और समस्या का निदान भी हो गया था। कल बिरकुलटी बालु घाट मे फिर से तनाव पसर गया। आरोप है कि टीएमसी समर्थको ने बालु घाट के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और घाट के कैंटिन का दायित्व संभाल रहे मानव सुत्रधर को काम से निकालने की मांग करने लगे। रात मे टीएमसी समर्थको ने मानव सुत्रधर के घर पर लाठि राड इंटो से हमला बोल दिया। आरोप है कि मानव सुत्रधर की बीवी और भाई के साथ भी मारपीट की गयी थी। दूसरी तरफ जमुड़िया पंचायत समिति के सदस्य शिशिर बाउरि ने घाट पर कब्जे की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि भाजपा कर्मी मानव सुत्रधर ने कल रात में 40-50 लोगों को लेकर गांव मे तांडव मचाया। गांववालो को गालियां दी। यहां तक कि गांव वालों को देख लेने की धमकी दी। इससे नाराज गांव वालो ने इसका विरोध किया। मानव सुत्रधर के घर पर हमले की बात निराधार है। शिशिर बाउरी ने कहा कि उन्होंने घाट प्रबंधन को स्थानीय लोगों की नियुक्ति की बात कही थी। मगर भाजपा बाहरी लोगों से काम करवाने की कोशिश करने पर विवाद बढ़ गया। पुलिस के सुत्रो के अनुसार दोनों पक्षों ने ही शिकायत दर्ज की है। मामले मे जल्द कार्यवाही की जाएगी।