टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज विधानसभा के कॉलेज पाड़ा मे तृणमूल कांग्रेस नेता प्रियो पाल नेतृत्व मे सीबीआई द्वारा सोमवार कोलकाता मे मंत्री फिरहाद हकीम सहित कई तृणमूल नेताओ की गिरफ्तारी के खिलाफ एक रैल्ली निकाल कर पुतला जलाकर विक्षोभ प्रदर्शन किया गया। जहाँ तृणमूल नेताओ ने टायर जलाकर और नारा लगाकर विरोध किया इस मोके पर प्रियो पाल के अलावा राहुल पाल,कृष्णा शाव, अनुपम देय, रतन सिंह, पिट्टू सिंह उपस्थिति थे। इस दौरान प्रियो पाल ने कहा कि कोरोना काल मे जब पुरा देश आज कोरोना महामारी से जुझ रहा है ऐसे मे केंद्र सरकार ने अपने बदले की राजनीति से प्रेरित होकर ममता मंत्रिमंडल के दो मंत्रियों सहित तीन कद्दावर टीएमसी नेतायो को सिबिआई का गलत इस्तेमाल करते हुए गिरफ्तार कर लीया । दरअसल भाजपा बंगाल मे अपनी हार को पचा नहीं पा रही है इसी वजह से वह इस तरह की बदले की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां ममता बनर्जी केंद्र को कोरोना से लड़ने मे सहयोग करने के लिए चिठ्ठी लिख रही है केंद्र की भाजपा सरकार उस तरफ ध्यान ना देकर बंगाल के लोगों से अपनी हार का बदला लेने मे व्यस्त है।