टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जमुड़िया के बोरिंगडांगा निवासी आनंद बाउरि के साथ प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद एक दिव्यांग है। वैसे ही उनकी जिंदगी काफी मुश्किलो मे गुजर रही थी। उस पर लॉकडाउन से उनके सर पर जैसे आसमान टुट पड़ा हो। आनंद जिंदगी से बेहद लाचार हो चुके थे। ऐसे मे देवाशिष घटक फाउंडेशन के पदाधिकारियों को आनंद की परेशानियों के बारे मे पता चला। पता चलते ही वरिष्ठ टीएमसी नेता अभिजित घटक ने उनकी मदद करने का फैसला लिया। आज आनंद बाउरि को अभिजित घटक के हाथो एक व्हील चेयर दिया गया। देवाशिष घटक फाउंडेशन की तरफ से मिले इस तोहफे को पाकर आनंद की आंखो मे खुशी के आंसु आ गये और उन्होंने अभिजित घटक और देवाशिष घटक का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।