राहुल पासवान , एएनएम न्यूज़: ममता कैबिनेट के दो मंत्री फिरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी के साथ पार्टी विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर सोवन चटर्जी की गिरफ्तारी के विरोध में आसनसोल के नियामतपुर में कुल्टी ब्लॉक तृणमूल युवा के समर्थको ने कोविड के सभी नियमो का परवा किये बगैरसड़क पर टायर जलाकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।