स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई में चक्रवाती तूफान "तौकते" के खतरे को देखते हुए मनपा ने बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स स्थित जंबो कोविड सेंटर, दहिसर कोविड सेंटर और मुलुंड कोविड 19 सेंटर में इलाजरत 580 मरीजों को सेवन हिल्स, निस्को, नायर और सायन हॉस्पिटल में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है।
आप को बता दे मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से मुंबई हाई अलर्ट पर है। मौसम विभाग के अनुसार मुंबई और इसके आसपास के तटीये इलाके में तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसे देखते हुए मरीजों के हीत में मनपा द्वारा अलग अलग सुरक्षित अस्पतालों में शनिवार देर रात शिफ्ट करने का काम चलता रहा। मिली जानकारी के मुताबिक बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित कोविड सेंटर के कुल 243 मरीज, दहिसर से 183 और मुलुंड से 154 मरीजों को शिफ्ट करने का काम रातभर चलता रहा। कोरोना से प्रभावित मरीजों में से कुछ वेंटिलेटर पर थे और कुछ ऐसे थे जिनका ऑक्सीजन लेवल कम था। तीनों सेंटरों के कुल 580 मरीजों को सुरक्षित सेवन हिल्स, निस्को,नायर और सायन हॉस्पिटलों में पहुंचा दिया गया।