स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अभिनेत्री नयना गांगुली देश की पहली है जो लेस्बियन क्राइम थ्रिलर 'डेंजरस' में अभिनय करने जा रही हैं। अप्सरा रानी उनके साथ अभिनय करेंगी। फिल्म के डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीया ज किया गहै।