स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल की चित्तरंजन रेल नगरी एक बार फिर से आतंक के साये में है। शुक्रवार रेल नगरी में फिर एक बार अपराधियों ने गोली कांड घटना को अंजाम दिया और सीएलडब्लू कर्मी आनंद कुमार भट्ट की गोली मार कर हत्या कर दी।
आपको बता दे सीएलडब्लू कर्मी आनंद कुमार भट्ट का परिचय एक टीचर की भी थी। भट्ट शुक्रवार अपने चितरंजन के 6B के रूम नम्बर 53 स्थित आवास से शाम 6 बजे घर से निकले थे। जब देर रात वे घर नही लौटे तो उनके दोस्तों और परिजनों ने उनकी खोज शुरू की। सुबह उन्हें पता लगा कि चित्तरंजन के ही कर्नल पार्क इलाके में उनकी गाड़ी में ही गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गयी है। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची चित्तरंजन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुट गई है। चित्तरंजन में इससे पहले भी अपराधियों ने गोली कांड को अन्जाम दिया है और पिछले 2 सालों में चित्तरंजन क्षेत्र में कई हत्याकांड की घटना घट चुकी है।