स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में किसी भी दिन आ सकते हैं। करीब 10 करोड़ किसानों को इस किस्त का लंबे समय से इंतजार है। पीएम किसान स्कीम का लाभ इस बार पश्चिम बंगाल के किसानों को भी मिलेगा। योजना के शुरू होने के इतने समय बाद भी पश्चिम बंगाल के किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर पश्चिम बंगाल के किसानों को इस योजना का लाभ देने की बात कही है। इसी के बाद से उम्मीद लगाई जा रही है कि वहां के किसान भी लाभांवित होंगे।