स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हालिया कहा कि ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया, कोई कमाने वाला नहीं बचा, ऐसे परिवारों को 5,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। ताकि बच्चों को जीवन व्यापन के लिए परेशान न होना पड़े, ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा निशुल्क प्रबंध किया जाएगा, ताकि वे पढ़ाई जारी रख सकें। पात्रता न होने के बाद भी इन्हें फ्री राशन दिया जाएगा।