टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : स्थानीय लोगों के अनुसार रानीगंज के सियारसोल राजबाड़ी मोड़ इलाके मे स्थित पंडित तालाब मे बुधवार सुबह रामबागान इलाके के निवासि 45 वर्षीय सबजी विक्रेता लक्ष्मण शर्मा कमल का फूल तोड़ने के क्रम मे तालाब मे डुबकर मौत हो गयी। स्थानीय लोगों कहना है कि पेशे से सबजी विक्रेता लक्ष्मण शर्मा रोज की तरह आज भी नहाने के बाद तालाब से कमल का फुल तोड़ने गये थे। मगर तालाब की गहराई का सही अंदाजा ना लगाने के कारण कमल के पौधों मे वह फंस गये। जब स्थानीय लोगों ने दुर से उनको डुबते देखा तो फौरन लक्ष्मण शर्मा के परिवार और पड़ोसियो को खबर दी गई। बाद मे पुलिस प्रशासन की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। रानीगंज थाने के पंजाबी मोड़ फांड़ि की पुलिस ने आकर शव को अपनी हिफाजत मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया है।