place Current Pin : 822114
Loading...


जमुड़िया में हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन में पहुंचे विधायक हरेराम सिंह

location_on WESTBENGAL access_time 12-May-21, 09:54 AM

👁 159 | toll 71



1 3.7 star
Public

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया: जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 11 नंबर काली मंदिर स्थित कैलाश नगर मे स्थानीय संस्था की तरफ से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। साथ ही भजन कीर्तन के कार्यक्रम भी हुए। इस मौके पर जमुड़िया के नवनिर्वाचित विधायक हरेराम सिंह मुख्य रुप से उपस्थित थे। संस्था की तरफ से सत्यनारायण रवानि और रोहन राम रजक ने विधायक को उत्तरीय पहनाकर और फुलो का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही स्थानीय छट पुजा कमिटि की तरफ से भी हरेराम सिंह को विधायक बनने पर बधाई दी गई और उनको सम्मानित किया गया। कोरोना काल मे पुरे कार्यक्रम का आयोजन कोरोना नियमो का पालन करते हुए किया गया। हरेराम सिंह ने भगवान श्री राम की ध्वजा भी अपने हाथो से फहरायी। उन्होंने इस भयंकर समय मे सबके लिए भगवान से प्रार्थना की। अपने संक्षिप्त वक्तव्य मे हरेराम सिंह ने कहा कि विधायक पद की शपथ लेने जब वह कोलकाता गये थे तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि जमुड़िया के लोगो को पिछले दस सालों मे राज्य मे हुये विकास का कोई लाभ नही मिला क्योंकि यहां का विधायक दुसरे दल का था। अब जबकि जमुड़िया के लोगो ने टी एम सी को अपना आशीर्वाद दिया है तो जमुड़िया के लिए जो भी करने की जरूरत है सरकार करेगी। इसके लिए अगर राज्य सरकार से किसी विशेष आर्थिक पैकेज की जरुरत हो तो उसके लिए भी राज्य सरकार तैयार है लेकिन जमुड़िया के विकास मे कोई खलल ना पड़े। कार्यक्रम के दौरान रिंकु बर्मन, मनजित राउत आदि उपस्थित थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play