स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना संकट के बीच राजस्थान में 10 मई यानी आज सुबह 6 बजे से लॉकडाउन लग गया है। ये लॉकडाउन 24 मई तक लागू रहेगा। इस दौरान बसों का संचालन बंद रहेगा और एक से दूसरे जिले में आवाजाही भी बंद रहेगी। हालांकि, किराना और दूध की दुकान सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेंगी। सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी लॉकडाउन में बंद रहेंग। कुल मिलाकर राजस्थान में 10 से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा।