राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: विधानसभा चुनाव में शिल्पांचल में अवैध कोयला एक बड़ा मुद्दा था। चुनाव खत्म, सरकार बनाते ही कोयला माफिया एक बार फिर से शिल्पांचल में अपना वर्चस्व ज़माने की फ़िराक़ मैं है। रविवार आसनसोल के बाराबनी थाना के खैराबाद गाँव में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला जब्त करने गये सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी दिलीप प्रसाद पहुंचे थे। प्रसाद को मौके पर देख बेबाक कोयला मफ़िआओ ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया , जिसमे दिलीप प्रसाद गम्भीर रूप से घायल हो गये और उन्हें ईसीएल के कल्ला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सर में गम्भीर चोट है।
सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी दिलीप प्रसाद की माने तो रविवार शाम 4:30 बजे गुप्त सूचना पाकर वे खैराबाद गांव के शिव मंदिर के पास इक्कठा किये गए अवैध कोयला को जब्त करने पहुँचे थे। उन्होंने ने सीआईएसएफ और बाराबनी थाना को इसकी जानकारी दी तभी घात लगा कर बैठे बाटुल गोराईं की अगुवाई में 6 अज्ञात हमलावरों ने उनपर पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया। दिलीप प्रशाद ने बताया कि बहुत मुश्किल से वे जान बचा कर वहाँ से निकले। पूरे घटना को लेकर बाराबनी थाना में शिकायत दर्ज कराई गयी है।