स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में यमुना नदी पुल के पास शव को तैरते देखा तो लोगों में अफरातफरी मच गई। हमीरपुर जिले में यमुना नदी में दर्जनों शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि नदी में दर्जनों शव तैर रहे थे। यमुना नदी में शवों की हकीकत जानने के लिए हमीरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि कानपुर और हमीरपुर जिलों के ग्रामीण इलाकों में बड़ी तादाद में लोगो की मृत्यु हो रही है। इन्हीं शवों को गांव वाले नदी में बहा रहे हैं।