स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना महामारी के चलते मुंबई में शूटिंग बंद होने पर कुछ टीवी सीरियल्स की शूटिंग गोवा में जारी है। इसके चलते गोवा में संक्रमण बढ़ा। अब इस पर सीएम प्रमोद सावंत ने बड़ा फैसला लिया। उन्होंने एंटरटेनमेंट सोसाइटी के अधिकारियों से मीटिंग करके गोवा में फिल्मों और शो की शूटिंग बंद कराने का फैसला किया। 6 मई से राज्य में शूटिंग बंद हुई। बिना इजाजत शूटिंग करने पर कार्रवाई होगी।