स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : झारखंड में 18 से 45 वर्ष तक के लोगों को टीका लगाने के लिए राज्य सरकार ने पहले चरण में 50 लाख डोज टीके का आर्डर भारत बायोटेक व सीरम इंस्टीच्यूट को दिया है। मनोनयन के आधार पर इन कंपनियों से खरीद के लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य आकस्मिकता निधि से 250 करोड़ रुपए अग्रिम के रूप में प्राप्त करते हुए खर्च की स्वीकृति दी है। इसके लिए विभाग द्वारा संकल्प जारी कर दिया गया है।