राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल आसनसोल के संकतोड़िया फांड़ी अंतर्गत पश्चिम बर्दवान और पुरुलिया जिले की सीमा पार कर रहे एक ट्रक को नाका चेकिंग के दौरान धर दबोचा है पुलिस ने ट्रक जांच के दौरान ट्रक में लदे लाखों रुपए के अवैध विदेशी शराब को जब्त किया है। पुलिस द्वारा जब्त किए गए तमाम शराब की बोतलों पर ओनली सेल फ़ॉर अरुणाचल प्रदेश लिखा है। हम बता दें की कल यानि 5 तारीख को ममता बैनर्जी की सपथ ग्रहण कार्यक्रम है शपथ ग्रहण कार्यक्रम से महज कुछ ही घंटों के भीतर अन्य राज्य के लेबल लगे इतनी भारी संख्या में अवैध शराब की खेप ने पूरे पुलिस महकमे के कान खड़े कर दिए है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है की आखिरकार बंगाल से सटे बिहार और झारखंड राज्य को छोड़ एक ऐसे राज्य की शराब की खेप बंगाल में खपाने का काम बड़े पैमाने पर चल रहा था जिसकी भनक तक किसी को नही थी।फिलहाल पुलिस शराब तस्करी के इस खेप को पकड़ अपनी एक बड़ी कामयाबी मान रही है साथ ही पुलिस ने ट्रक के चालक को अपने हिरासत में लेकर अन्तराजय शराब की इस तस्करी के खेल के तमाम तारों का पर्दाफाश करने की तैयारी में लगी है और गहमी के साथ पूछताछ कर रही है।