राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : कोविड-19 वैक्सीन लेने के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र में आम जनता ने विरोध किया। सालानपुर ब्लॉक में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की दर से लोगों में भय ब्याप्त हो गया है, जिसके बाद वैक्सीन केन्द्र में वैक्सीन लेने लगातर पहुँच रहे लोग। वही इस क्रम में सामाजिक दूरी की पूरी अनदेखी की जा रही है, साथ ही वैक्सीन केंद्र समय पर ना खुलने कि भी शिकायत है। वैक्सीन केंद्र की समय न खुलने और भीड़ देख मंगलवार की सुबह आम लोगों में वैक्सीन लेने को लेकर पहले में-पहले में को लेकर झमले हो गया। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच कर स्थिति पर काबू कर वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू की। वही घटना की सूचना पाकर पहुँचे तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह ने कहा कि धीरे-धीरे सभी को टिका मिलेगा। क्यूंकि वैक्सीन जरूरी है, मैं हर पंचायत के माध्यम से वैक्सीन की व्यवस्था करने के लिए अस्पताल के अधिकारियों से बात करूंगा।