टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : चुनाव के बाद हिंसा की घटनाओ मे रोक लगती नही दिखी। टीएमसी के गुंडो के खिलाफ भाजपा कर्मीयो के घरो आग लगाने के आरोप लगाए जा रहे है। यह घटना है रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम पंचायत के भट्टाचार्य पाड़ा की। भाजपा कर्मी देवाशिष चैटर्जी ने कहा कि सोमवार रात को उनकी गैर मौजूदगी का लाभ उठाते हुए घर के चारो तरफ तोड़फोड़ करने के बाद दो मशालो से घर में आग लगा दी गई। घटना से इलाके मे आतंक पसर गया। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि वह भाजपा समर्थक है इसी वजह से उन पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनको जान से मारने की धमकी देने के साथ ही घर कि महिलाओं पर भी अत्याचार करने की धमकी दी गयी है। हालांकि इस विषय मे टीएमसी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही मिल पायी।