टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने ममता बनर्जी से टीएमसी कर्मीयो को संयम रखने की अपील की। रानीगंज के बल्लभपुर इलाके मे हमले के शिकार पार्टी के दो कार्यकर्ताओ के घर जाकर उन्होंने उनसे संयम मे रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से हार स्वीकार करने के बाद भी भाजपा कर्मीयो के संपत्ति को नुकसान टीएमसी के गुंडो के द्वारा पंहुचाया जा रहा है। उन्होंने ममता बनर्जी से टीएमसी समर्थको के आतंक को बंद करने की अपील की। विदित हो कि कल रात टीएमसी के गुंडो के खिलाफ भाजपा कर्मीयो के घरो मे आग लगाने का आरोप लगाया जा रहा है। रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम पंचायत अन्तर्गत भट्टाचार्य पाड़ा निवासी देवाशीष चैटर्जी ने कहा कि कल रात को उनकी गैर मौजूदगी का लाभ उठाते हुए घर के चारो तरफ तोड़फोड़ करने बाद दो मशालो से घर में आग लगा दी गई। टीएमसी नेता प्रबोध राय ने कहा कि यह भाजपा का अन्तर्कलह है इससे टीएमसी का कोई लेनादेना नही है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी द्वारा कल संवाददाता सम्मेलन के जरिए अपने कर्मीयों को संयम रहने की हिदायत देने के बाद टीएमसी का कोई कार्यकर्ता ऐसा नही कर सकता।