स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना महामारी का कहर जारी है। राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी जारी है। मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में ऑक्सीजन की कमी पर सुनवाई हुई। इस समय दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऑक्सीजन की कमी के लिए केंद्र सरकार को फटकार लगाई। उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से कहा कि आप अंधे हो सकते हैं लेकिन हम नहीं।