स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश में आज से जाम टकराना महंगा हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब पर कोरोना सेस लगाने का फैसला किया है। इससे राज्य में शराब एकबार फिर महंगा हो गया है। दरअसल राज्य सरकार ने शराब पर कोरोना सेस कोरोना और लॉकडाउन के चलते प्रभावित हो रहे राजस्व की कमी को पूरा करने के लिए यह फैसला किया है। इसके लिए आबकारी विभाग ने नई नीति में एक बार फिर संशोधन किया है। संशोधन के बाद यूपी में शराब 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक मंहगी हो गई है।