स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार में पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर सरकार आज फैसला ले सकती है। सोमवार को हाईकोर्ट ने भी बिहार सरकार से पूछा कि राज्य में पूर्ण लॉकडाउन कब लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक करेंगे। इसी बैठक में लॉकडाउन पर फैसला लिये जाने की संभावना जताई जा रही है।