टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: आसनसोल के जामुड़िया में तृणमूल के हरेराम सिंह ने जीत दर्ज की है। चुनाव के परिणाम के एक दिन ही भाजपा के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस समर्थक के घर मे बमबाजी और तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। हालांकि भाजपा ने इन सभी आरोपो को सिरे से खारिज कर दिया है। आपको बता दे चुरूलिया बाऊरी पाड़ा में तृणमूल समर्थक काजल माजी के कच्चे मकान की छत पर बमबारी की गयी। सुत्रो के अनुसार कई बार बम फटने की आवाज़ आयी थी। स्थानीय तृणमूल नेता काजल माजी की माने तो कल नतीजे आने के बाद ही भाजपा कर्मीयो ने तृणमूल समर्थको को गाली गलौज शुरू कर दीया था। उनके समर्थक को बुरी तरह पीटा गया। आज सुबह से ही उनके समर्थक के घर पर भाजपा कर्मीयो ने बमबारी शुरू कर दी। मौके पर पुलिस की विशाल टीम तैनात है। हालांकि स्थानीय भाजपा नेता ने सभी आरोपो को सिरे से खारिज कर दिया है।
अधिक जानकारी के लिए: https://anmnewshindi.in