टोनी आलम, आसनसोल ब्यूरो: आसनसोल दक्षिण विधनसभा क्षेत्र के जेके नगर में भाजपा पार्टी कार्यालय पर हमला का आरोप लगा ही तृणमूल पर। इतना ही नही कार्यालय में तोड़फोड़ के साथ साथ पार्टी के झंडों और कागज़ात को आग के हवाले कर दिया गया है। भाजपा पार्टी कार्यालय पर तृणमूल के झंडा लगा दिया गया। हालांकि की भाजपा के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही मिली है और तृणमूल ने इन आरोपो को सिरे से नकार दिया है।