राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, बाराबनी : चुनावी रुझान में बराबनी के तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को मिली बढ़त से उत्साहित तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खेली हरा अबीर। इतना ही नही समर्थक आतिशबाज़ी कर भी मना रहे है जश्न। बाराबनी विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी बिधान उपाध्याय अपने प्रतिद्वन्दी भाजपा के अरिजित रॉय से करीब 10000 वोट से आगे चल रहे है, जीत मिलती देख तृणमूल कांग्रेस सालानपुर कार्यालय में कार्यकर्ताओं का भीड़ लगने लगी और समर्थकों ने भाजपा के खिलाफ नारे बाजी करते हुऐ जश्न मनाया।