स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश के पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी समेत चार राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 822 विधानसभा सीटों पर आज (2 मई) सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, इस दौरान कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। पांचों सूबों में कुल 2,364 केंद्रों में मतगणना होगी, जबकि साल 2016 में मतगणना केंद्रों की कुल संख्या 1,002 थी। इस बार कोरोना के चलते मतगणना केंद्रों की संख्या 200 फीसदी बढ़ाई गई है। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 1,113, केरल में 633, असम में 331, तमिलनाडु में 256 और पुडुचेरी में 31 केंद्र बनाए गए हैं।