स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 526 लोगों के शरीर में वैक्सीन लगने के बाद एंटीबॉडी बनने लगी थी। वहीं, पहली डोज लेने के बाद किसी भी समय संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या का ये 29 फीसदी थी। दूसरी ओर, 71 फीसदी ऐसे लोग थे, जिनके शरीर में वैक्सीन लेने के बाद इम्युनिटी बनने से पहले ही वह बीमार हो गए। सेज के सलाहकारों ने बताया कि ये सभी मरीज बूढ़े और गंभीर अवस्था वाले थे। इस बात की पहले से ही संभावना था कि इस ग्रुप पर वैक्सीन का प्रभाव कम हो सकता है।