स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के कोरोना संक्रमित की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये मृतक के स्वजन को देगी, ताकि अंतिम संस्कार में किसी तरह का व्यवधान न आए। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारियों को पत्र भेजा है।