स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण अभियान रोक दिया गया है। वहीं दूसरी ओर वैक्सीन के परिवहन में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। नरसिंहपुर के करेली बस स्टैंड के नजदीक सड़क किनारे एक कंटेनर ट्रक स्टार्ट हालत में मिला। इस ट्रक में कोवैक्सीन की ढाई लाख डोज रखी हुई हुई हैं। वही ट्रक चालक और उपचालक दोनों फरार है। पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी के पेपरों की जांच की तो मालूम चला कि कोवैक्सीन की डोज हैदराबाद से पंजाब के करनाल जा रहा था।