टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल सहित पश्चिम बर्दवान जिले मे कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज से तीन दिनो के लिए शिल्पांचल मे सभी बस और मिनी बस के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। बस मालिक संगठन को उम्मीद है कि इससे कोरोना की रफ्तार को रोका जा सकेगा। इस वजह से आज जमुड़िया बस स्टैंड मे सन्नाटा पसरा रहा। रोज जहां इस बस स्टैंड से दर्जनो बस यहां से खुलती है और यहां पंहुचती हैं। मगर आज जमुड़िया बस स्टैंड मे वह नजारा नदारद था। बसों के परिचालन के बंद होने से उम्मीद की जा रही थी कि टोटो चालको को फायदा होगा। मगर टोटो चालको ने हमारे संवाददाता को बताया कि राज्य सरकार के आंशिक लॉकडाउन की वजह से दुकाने बाजार सिर्फ दस बजे तक ही खुली रहेंगी। यही वजह है कि यात्रियों के अभाव के कारण उनके व्यवसाय पर भी असर पड़ा है। दरअसल कोरोना के दुसरे लहर को देखते हुए लोगों के मन मे जो खौफ पसर गया है उसी वजह से आज बाजारों मे सन्नाटा पसरा हुआ है।