टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज से पुरे राज्य के साथ-साथ जमुड़िया इलाके मे भी आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया गया है। इसके तहत सुबह सात से दस और दोपहर तीन से पांच बजे तक ही दुकाने खुली रहेंगी। पुरे बंगाल मे इसे कड़ाई से लागु करने की बात कही गयी है लेकिन जमुड़िया मे इसका असर दिखाई नही दिया। जब हमारे संवाददाता ने जमुड़िया बाजार का दौरा किया तो देखा कि तय समय के बाद भी कई दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानो के शटर आधे नीचे कर अंदर से ही ग्राहको को सामान बेच रहे हैं। कई दुकानदारों ने तो अपनी दुकाने खोली भी नही। हालांकि कई दुकानदारों ने सरकार के दिशा-निर्देशो का पालन भी किया। इस संदर्भ मे हमारे संवाददाता ने इलाके के कुछ दुकानदारों से बातचीत की तो उन्होंने राज्य सरकार के इस कदम का स्वागत किया। हालांकि उनका यह भी कहना था कि इस तरह दो बार ना खोलके एक बार ही थोड़े ज्यादा समय के लिए दुकानो को खुली रखने की अनुमति दी जाती तो क्रेता और विक्रेता दोनों को फायदा होता। हालांकि सभी दुकानदारों ने एक स्वर मे कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार के लॉकडाउन के फैसले का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे कोरोना की रोकथाम मे मदद मिलेगी।