स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अफगानिस्तान में एक अतिथि गृह में आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट में 21 लोग मारे गए और 90 अन्य लोग घायल हो गये है। देश के लोगार प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम में शुक्रवार देर रात हुए इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। साथ ही अतिथि गृह को ही क्यों निशाना बनाया गया । इस संबंध में भी अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। अफगानिस्तान में अतिथि गृह में सरकार के अतिथियों को विशेष सुविधा दी जाती हैं।