स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अचानक बगैर किसी विशेष सुरक्षा के दिल्ली के शीश गंज गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और गुरुतेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में मत्था टेका। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान यहां गुरुद्वारा प्रबंधन के लोगों के साथ भी मुलाकात की। जब प्रधानमंत्री मोदी गुरुद्वारे में पहुंचे, उस समय वहां करीब 100 से अधिक लोग मौजूद थे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी जिस समय गुरुद्वारा गए, उस समय सड़कों पर किसी तरह का पुलिस बंदोबस्त नहीं किया गया था और आम लोगों की सुविधा को देखते हुए ना ही अवरोधक लगाए गए थे।