अर्जुन देव वार्ष्णेय, एएनएम न्यूज़, अलीगढ: भाजपा सांसद सतीश गौतम ने लिखा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र, कारागार में बंदियों से परिजनों को मिलने की दी जाए अनुमति, परिजनों से बिना मीले बंदी हो रहे हैं तनाव से ग्रसित, जाली लगाकर एक सप्ताह में बंदी के एक सदस्य से मिलने की दी जाए अनुमति, कोरोना के चलते जिला कारागार में मुलाकात पड़ी हुई है बंद, अलीगढ़ जिला जेल में 3400 बंदी हैं बंद।