स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का आज निधन हो गया है। देश के प्रख्यात वकीलों में से एक सोराबजी (91) अभी कुछ दिनों पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है।
बता दे करीब 70 सालों तक कानून के क्षेत्र से जुड़े रहे सोराबजी ने देश के अटार्नी जनरल का पद दो बार संभाला। वकालत के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए वर्ष 2002 में उन्हें पद्म विभूषण का सम्मान भी मिला था।