स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना सुनामी आयी हुई है। बात राजधानी दिल्ली की करे तो यहाँ हालत बद से बदतर होता जा रहा है। वहीं इन सबके बीच राजधानी में कोरोना की बिगड़ते हालत के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल के अपनी पार्टी आम आदमी पार्टी के विधायक ने उनकी फजीहत कर दी है। मटिया महल से आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में ना बेड है, ना ऑक्सिजन है, ना दवाइयां मिल रही है। यहां कोई काम नहीं हो रहा है। आज हमें विधायक होने पर शर्म आ रही है क्योंकि हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। आप विधायक ने कोरोना के कारण दिल्ली में पैदा हुए हालात के मद्देनजर हाईकोर्ट से अपील करते हुए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की है।
अधिक जानकारी के लिए: https://anmnewshindi.in