स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मतदान का दौर खत्म होते ही बीरभूम का लाभपुर गर्म हो गया है। आज तृणमूल नेता की कार के साथ बर्बरता की गई। दोष का तीर भाजपा पर है। दूसरी ओर बीजेपी ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उसके पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है। आरोप का तीर जमीनी स्तर की ओर है। बताया गया है कि दोनों स्थानों पर भारी पुलिस बल और केंद्रीय बल मौजूद है।