टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: माकपा ने एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन करते हुए जमुड़िया थाना का घेराव किया। शिल्पांचल में अवैध कोयला, लोहा बालु तस्करी और जुआ सट्टा को बंद करने की मांग पर माकपा की तरफ से एक रैली निकाली गयी और जामुड़िया थाने का घेराव किया गया । जमुड़िया की विधायक जहानारा खान ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन के एक हिस्से की मदद से जमुड़िया मे अवैध कोयला, बालु और सट्टा जैसे असामाजिक काम किये जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे हो रही इन आपराधिक गतिविधियों के बावजूद प्रशासन खामोश है। उन्होंने पुलिस को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही इन घटनाओं पर लगाम नहीं लगाया गया तो वह और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। दुसरी तरफ माकपा नेता तापस कवि ने कोयला और बालु का पैसा काली घाट तक पहुंचने का आरोप लगाया। सीबीआई अगर सही से जांच करे तो सत्तारूढ़ पार्टी के कई प्रमुख नेता के साथ साथ प्रशासन के कई अधिकारियों को भी जेल जाना पड़ेगा। पुर्व विधायक और पश्चिम बर्दवान जिला माकपा सचिव गौरांग चैटर्जी ने कहा थाना प्रभारी पर तृणमूल का एम ब्लाक अध्यक्ष का काम करने का आरोप लगाया।