स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए जांच में भी तेजी लाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में गुरुवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,44,71,979 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,68,190 सैंपल गुरुवार को ही टेस्ट किए गए।