स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना के चलते भारत में पैदा हुए संकट के बीच दुनिया के तमाम देशों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच मित्र देश रूस ने मदद भेजी है। रूस से दो विमान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर और दवाइयों समेत चिकित्सा सहायता लेकर नई दिल्ली पहुंचे। भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से लड़ने के लिए रूस ने भारत की मदद करने का निर्णय लिया है।